जोगी कांग्रेस के बीरगांव ब्लाक अध्यक्ष और पार्षद श्री बेदराम साहू तथा बीरगांव नगर निगम में जोगी कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष श्री एवज देवांगन ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित महापौर ने अपने पहले ही बैठक 17 फरवरी 2021 के “सामान्य सभा” में बीरगांव के लोगों को लूटने का प्लान बना लिया है, एक नया कर “यूजर चार्ज ” वसूल करने का प्रस्ताव सामान्य सभा में लाया गया है, बहुमत के बल पर महापौर इस प्रस्ताव को Chhattisgarh

जोगी कांग्रेस के रायपुर शहर जिला अध्यक्ष डा ओमप्रकाश देवांगन ने कहा कि कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार अपना चुनावी वादा – प्रापर्टी टैक्स आधा करने के अपने वचन को निभाने के बजाय साफ-सफाई के नाम पर संपत्तिकर के साथ “यूजर चार्ज” वसूल करने जा रही है, मतलब एक और नया टैक्स का भारी भरकम बोझ बीरगांव के जनता पर थोंपने जा रही है , उन्होने आक्रोश भरे शब्दों में कहा कि अभी तो जनता, कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र के मुताबिक संपत्ति कर आधा होने का इंतजार कर रही हैं। अब कांग्रेस अपने वादे से मुकरते हुए एक नया कर “यूजर चार्ज”” थोपनेे जा रही है। सफाई व्यवस्था के नाम पर लोगों की जेबों पर डाका डालना गलत है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस प्रस्तावित कर को निरस्त किया जाए। सरकार इसे एनजीटी का आदेश बताकर गरीब जनता पर अतिरिक्त भार डाल रही है जो कि अनुचित है , हम इसके सख्त खिलाफ हैं तथा मांग करते हैं कि इसे तुरंत रद्द किया जाए ,, सडक, नाली सफाई और स्ट्रीट लाइट के नाम पर नगर निगम सबसे समेकितकर वसूल करती ही है, नगर निगम को सफाई व्यवस्था के लिए सरकार से अंशदान भी मिलता है। जनता पर इस तरह के दोहरा कर लगाना सरासर अनैतिक है। उन्होंने कहा कि अभी सफाई पर कर लगाने की बात हो रही है। भविष्य में अन्य कार्यों के लिए भी जनता से चार्ज वसूला जाएगा। जो लोगों के लिए असहनीय होगा। डा. देवांगन ने तत्काल इस प्रस्तावित कर को निरस्त करने की मांग की है । मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई, उन्होने इस टैक्स के प्रति निर्वाचित कांग्रेस पार्षदों की उदासीनता पर भी रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अभी जो वार्ड पार्षद इस यूजर चार्ज का समर्थन कर रहे हैं वह अपने-अपने वार्ड की जनता से छलावा कर रहे हैं क्योंकि आने वाले समय में उनपर टैक्स के रूप में भारी-भरकम भार जो पड़ने वाला है। उन्होंने सभी 40 पार्षदों से अनुरोध किया कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के नाते वह जनमानस की चिंता करें सरकार की नहीं..।स्वीकृत कराना चाहती है, यदि यह प्रस्ताव पास हो गया तो बीरगांव निगम के जनता को भारी भरकम सलाना “यूजर टैक्स ” पटाना पड़ेगा !!डा. ओमप्रकाश देवांगन ने आमजनों एवम् व्यापारी भाइयों से भी अपील किया है कि सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित होने के पहले नगर निगम बीरगांव का घेराव कर इसका जमकर विरोध करे और इस प्रस्ताव को हटाने की मांग करें , अन्यथा बहुमत के बल पर कांग्रेस इस प्रस्ताव को पारित कर देगी और बीरगांव की जनता- व्यापारी को जीवनभर भारी भरकम रकम यूजर चार्ज के रूप में जमा करना पड़ेगा बीरगांव नगर निगम में जोगी कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष श्री एवज देवांगन ने विधायक के इशारे पर काम करने वाले महापौर नंदलाल देवांगन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाईकोर्ट से आदेश के बावजूद उधोगपतियों से टैक्स – संपत्तिकर वसूलने के बजाय – गरीब, आम जनता और व्यापारियों को ही ये लूटना चाहते है,, उधोगपतियों से करोडों रूपये का बकाया टैक्स वसूल करने की हिम्मत इसमें नही है,, उधोगपतियों से टैक्स वसूलने के बदले उनसे “चंदा” वसूलकर अपना खुद का जेब भरने का काम कर रही है जोगी कांग्रेस के पार्षद श्रीमती डिगेश्वरी देवांगन और पार्षद श्री अश्वनी चांदरे ने महापौर को धिक्कारते हुवे कहा कि हिम्मत है तो करोड़पति उधोगपतियों से टैक्स वसूल करके दिखायें,, बीरगांव के गरीब जनता पर दादागिरी पूर्वक यूजर चार्ज थोपने का दुःसाहस न करें,, मौजूदा समय में जनता और व्यापारी कोरोना काल की परेशानियों से उबरने का प्रयास कर रहा है। ऐसे समय में कांग्रेस के नवनिर्वाचित महापौर द्वारा बीरगांव वासियो पर एक नया कर लागू कर देना बडा झटका के समान है, बहुमत के घमंड पर अगर यह भारी भरकम “यूजर चार्ज” को बीरगांव के जनता पर जबरदस्ती थोंपा गया तो जोगी कांग्रेस इसके विरोध में सड़क पर उतरकर लगातार उग्र आंदोलन करेगी ।

